
बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा महिलाओं का नारियल फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अम्बेडकर कन्या शाला में संध्या 5 बजे मनीष अग्रवाल प्रभारी भाजपा दक्षिण मण्डल, के मुख्य आतिथ्य ,धीरेंद्र केशरवानी अध्यक्षता में एवं दुर्गेश उके सरिता कामड़े,एवं केदार खत्री जी के विशेष आतिथ्य में प्रतियोगिता सपन्न हुई,,,कुल 16 महिलाओं ने हिस्सा लिया था,उसमे प्रथम 5 प्रतियोगियों को फाइनल चक्र में प्रवेश दिया गया |जिसमें सभी को पछाड़ते हुए, शकुन मसीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अंजना बोरकर,तृतीय स्थान,बिमला कोसले,एवं सांत्वना पुरस्कार संजना सिद्ध ने पाया,,सभी विजयी प्रतियोगियो को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया,उक्त प्रतियोगिता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक,राजेश अवस्थी जी के निर्देशन में एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अभिजीत मित्रा के संयोजन में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम का संचालन मनीष गुप्ता एवं अमित राठी के द्वारा किया गया |
