पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक में महिला समूह के द्वारा धन धान्य से परिपूर्ण करने वाले हरेली तिहार का भव्य आयोजन कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद

Share this

* छत्तीसगढ़ कृषि आयोग की सदस्य श्रीमती शशि सिंह गौर और जन जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

(नवापारा / राजिम / रायपुर ) महेंद्र सिंह ठाकुर | छत्तीसगढ़ के पावन त्यौहार हरेली के मौके पर कुरूद ब्लाक के मॉडल ग्राम गातापार मैं महिला समूह के द्वारा स्थानीय संस्कृति में रंगे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि आयोग के सदस्य एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीमती शशि सिंहगौर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी शहीद धमतरी जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महिला समूह के सदस्य के साथ सर्वप्रथम नागर फावड़ा कुदाली गैती का छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, बड़ा ,सुहारी, अइरसा के भोग लगाने के साथ विधिवत पूजा पाठ करके शुरू हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी कान्ती सोनवानी जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती शारदा साहु जिलापंचायत सदस्य गोविन्द साहु ब्लाक अध्यक्ष कुरुद आशीष शर्मा भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरै उपाध्यक्ष गोपी साहु सोसायटी उपाध्यक्ष बिसरा साहु पुर्व पार्षद बृजेन्द्र साहु कृषि सभापति तारिणी चंद्राकर, नीलम चंद्राकर पंच सरपंच स्वसहायता समूह के सभी सदस्य उपस्थित रहे सबने श्रीमती गौर का सम्मान करते हुऐ श्रीमती गौर की नियुक्ति के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया ।श्रीमती गौर ने गोठानो स्वसहायता की महिलाओं द्वारा खाद निर्माण सब्जी उत्पादन वक्री पालन पशु चारा उत्पादन केंचुआ खाद वर्मी दलहन तिलह DCन उत्पादन का अवलोकन भुरी भुरी प़शंसा करते हुए किसान गरीब मजदूरों के हितार्थ छः ग शासन द्वारा चलायी जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा हमारा प्रदेश और देश हमेशा से धरतीपुत्र किसानों का ऋणी है जिनके द्वारा कठोर परिश्रम कर प्रदेश देश को धनधान्य से पूर्ण करते हैं वहीं छत्तीसगढ़ महतारी किसानों की प्रतीक हैं जो अपने खून पसीने की मेहनत से छत्तीसगढ़

महतारी का श्रृंगार धान के कटोरे को लबालब करके करते हैं। हरेली त्यौहार इसी का प्रतीक है। कार्यक्रम में महिला समूह के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही उक्त कार्यक्रम में कृषि उद्यान पशुपालन एवं पंचायत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *