प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने ट्विटर पर चलाया अगस्त क्रांति कैम्पेन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा सचिव को किया टैग

Share this

पांडुका/ नवापारा/ राजिम ब्यूरो (महेंद्र सिंह ठाकुर ) | मुख्यमंत्री को हजारों शिक्षकों ने मांगो को लेकर किया ट्विट पांडुका,नवापारा,राजिम,,, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान,वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,देवनाथ साहू,बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता,कोमल वैष्णव,प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,संगठन सहसचिव विनोद सिन्हा,संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू,प्रदेश मंत्री छन्नू लाल सिन्हा, जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने कहा है कि हजारों शिक्षकों ने मांगो को लेकर ट्विट करते हुए भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम,शिक्षा सचिव कमल प्रीत सिंह को टैग कर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अगस्त क्रांति कैम्पेन चलाया, जिसमे हजारो शिक्षकों ने भाग लेते हुए हैसटैग#जनघोषणा_पत्र_का_वादा माननीय @bhupeshbaghel जी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग है एलबी संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, लंबित मंहगाई भत्ता पर निर्णय लीजिए। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू ने कहा कि टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है जिसमे प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे। प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य)वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एल पी सी जारी किया जावे।जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे। जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का आदेश जारी किया जावे।तकनीकी संविलियन मानते हुए पंचायत ननि संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी किया जावे। मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) का आदेश जारी किया जावे, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा पुस्तिका में दर्ज अर्जित अवकाश की गणना करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *