प्रांतीय वॉच

बलौदा बाजार , रायपुर बाईपास पर थोक सब्जी मंडी के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

Share this

बलौदा बाजार ब्यूरो (दिनेश वाजपेई ) | बलौदा बाजार , रायपुर रोड बाईपास थोक सब्जी मंडी के समीप ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मोके पर ही बाइक सवार की मृत्यु हो गई , बाइक सवार की पहचान नही हो पा रही है , उनके गाड़ी का नंबर रायपुर का है। ट्रक बलोदा बाजार cg 22 है | थोक सब्जी मंडी के पास गाड़ियों का अव्यवस्थित पार्किंग हमेशा दुर्घटना का कारण बनता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *