भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा लंबे समय बाद शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुई स्थगित सभा को आगे बढ़ाया गया सब आप आरंभ होते ही निर्दलीय पार्षद ने अपना विरोध जारी रखा दोपहर लंच के 10 मिनट पहले सभापति राजेश यादव ने महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा पेश बजट को पारित करने के लिए पक्ष और विपक्ष में पार्षदों को हाथ उठाकर सहमति मांगी कांग्रेसी पार्षद ने बहुमत से बजट पारित हो गया बजट में अन्य मुद्दों के साथ रोड नाली पानी सफाई व्यवस्था यह सब छोड़कर महत्वपूर्ण शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में स्वर्गीयसांसद वह पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोराकी समाधि बनाने एवंऔर रोजगार कार्यालय के पास स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारितकिया गया महापौर धीरज बाकलीवाल नेयह भी स्पष्ट किया कि अनाज किराना मार्केट पुरानीगंज मंडी में नहीं होगी गंज मंडी से प्रस्तावित किया गया है विपक्ष बीजेपी के पार्षद ने सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य प्रभारी को इस्तीफा देने की जोर शोर से उनके विरोध में नारेबाजी किए और इस्तीफा दो कहने लग बाजार प्रभारी ऋषभ जैन के जवाब से सदन को रोक दिया गयाऋषभ जैन के जवाब से असंतुष्ट दिखे भाजपा के सभी पार्षद पार्षद दल के नेताअजय वर्मा ने सत्ता पक्ष को अच्छी तरह घेराे महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कहा कि निगम के सभी सदस्यों के सहयोग से बजट पास हुआ |
- ← छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन सुबह से ही बधाई देने हेतु निवास पर लगा रहा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का ताता
- रसायनिक खाद की आपूर्ति के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार , केंद्र सरकार अपने आप को किसानों का हितैषी मानती है मगर छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाज नहीं दे रही :- निर्मल कोसरे →