किरंदुल ब्यूरो (संदीप दीक्षित ) | किरंदुल निवासी ठेकेदार अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी के ऊपर प्राणघातक हमला, हुआ। ठेकेदार चोलनार में चल रहे अपने निर्माण कार्य को देखने गए थे। लौटते समय रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने टंगिया और डंडे से हमला कर दिया। और फरार हो गए। उनको सर पर गंभीर चोटें, आई है अब्दुल कयूम सिद्दीकी की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है घटना के बाद यह भी बात सामने आ रही कि इसके पीछे नक्सली हमला होने की आशंका जताई जा रही है ।घटना , किरंदुल थाना क्षेत्र की है। घायल को बेहतर इलाज के हैलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल के अस्पताल में दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पहुंचे उन्होंने कहा कि निरंतर कमजोर हो रहे नक्सलियों की बौखलाहट अब साफ दिखाई दे रही है। कुछ सुराग मिले हैं। जिन पर जल्द कार्रवाई होगी |
- ← बलौदा बाजार , रायपुर बाईपास पर थोक सब्जी मंडी के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
- मौहापाली के चोरी के तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी खरसिया को मिली सफलता , आरोपियों से दो मोबाइल, एक कम्प्युटर CPU व तीन मोटर सायकलें बरामद | →