भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | वार्ड के दुख सुख के साथी आज स्वयं अपने हाथों से घर घर कचरा निकाल कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने वार्ड में संदेश देते हुए अनुकरणीय एवं सराहनीय पहल नगर निगम भिलाई चरोदा का चुनाव होने को अभी देरी है मगर मैराथन दौड़ में कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं साथ ही साथ स्वच्छता की ओर भी ध्यान दे रहे हैं इसी पहल पर एस.वेंकटरमना भी लगे हुए हैं कहते हैं कि इस बार महापौर का कोई अलग से चुनाव नहीं होगा पार्षद द्वारा ही महापौर चुना जाएगा जिससे हर वार्ड में कंपटीशन बनने की पूरी आशंका है चाहे भाजपा हो या कांग्रेस टिकट को लेकर भारी माथापच्ची चलेगा पिछला रिकॉर्ड से लेकर वर्तमान रिकॉर्ड इस पर ध्यान दिया जाएगावैसे नगर निगम भिलाई चरोदामैं आज तक कांग्रेस का अध्यक्ष ना ही महापौर बना है |
- ← किशोर कुमार के 92 वी जयंती के अवसर पर म्यूजिक धमाका ग्रूप की प्रस्तुति ‘एक शाम किशोर कुमार के नाम ‘ सेक्टर 4 एस एन जी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
- केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के छात्र मानस कन्नोजे ने लाया स्वर्ण पदक →