भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन आज दुर्ग निवास पर बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया सुबह से ही छत्तीसगढ़ केकोने कोने सेअपनेप्रिय बाबूजी या भैया के नाम से ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन की शुभकामना देने एवं उनके बधाई देने का ताता सुबह से ही उनके निवास में चलता रहा ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग वह पर्यटन विभाग का भी कार्यभार संभाल रहे हैं वह अस्तित्व में आए रिसाली नगर निगम के सुंदरीकरण से लेकर पूर्ण तरह नगर निगम को सर्व सुविधा युक्त करने हेतु लगातार लगे हुए हैं उनके साथ-साथ उनके पुत्र जितेंद्र साहू भी लगातार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में लोगों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसारमृदुभाषी सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति ताम्रध्वज साहू को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता आज गदगद महसूस किए कि वे प्रदेश के गृहमंत्री के को बधाई देने उनके जन्मदिन उनके निवास पहुंचे और वह ताम्रध्वज साहू ने भी बधाई हो को स्वीकार की |
- ← रायपुर उत्तर विधानसभा की तेलीबांधा सरोवर के सामने प्रसिद्ध नमकीन पोपट शो रूम का जुनेजा के किया शुभारंभ
- दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा लंबे समय बाद शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुई →