प्रांतीय वॉच

किशोर कुमार के 92 वी जयंती के अवसर पर म्यूजिक धमाका ग्रूप की प्रस्तुति ‘एक शाम किशोर कुमार के नाम ‘ सेक्टर 4 एस एन जी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | हरफनमौला गायक किशोर कुमार के 92 वी जयंती के अवसर पर म्यूजिक धमाका ग्रूप की प्रस्तुति ‘एक शाम किशोर कुमार के नाम ‘ सेक्टर 4 एस. एन.जी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। करोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सीमित अतिथियों के साथ फेसबुक लाईव भी रखा गया था जिसमें किशोर कुमार के चुनिंदा गीतों की पेशकश इस्पात नगरी के संगीत प्रेमी और म्यूजिक धमाका के सदस्य ओम प्रकाश, दिनेश नायर, सजीव सुधाकरन, साजन, मोनसी, सत्या, जय कुमार, संतोष, हर्ष चान्देकर, सेन्ह लता, आरती एवं रुपाली द्वारा की गई। इस अवसर पर भिलाई-दुर्ग के सर्वश्रेष्ठ संगीतकार दिपान्कर दास, कबीन्द्र बरधन, अमित पाल, विनीत, नत्थु खांडेकर, लिलेश, भूपेन्द्र ने कार्यक्रम में संगत किया । इस बेहतरीन संगीतमय शाम में विशेष अतिथि राकेश पांडेय जी के द्वारा ”जिन्दगी का सफर है ये कैसा सफर’, सजीव द्वारा ‘एक हसीना थी एक दीवाना था ‘ , सत्या के द्वारा ‘मंजिलें अपनी जगह है ‘ ओमप्रकाश द्वारा ‘जिन्दगी के सफर में गुजर जाते हैं ‘, मोनसी द्वारा ‘आज उनसे पहली मुलाकात होगी ‘ दिनेश द्वारा ‘सागर किनारे ‘और साजन द्वारा ‘एक मैं और एक तू ‘ आदी गाने मुख्य आकर्षण रहा । कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग विधायक अरूण वोरा जी, दुर्गा महापौर धीरज बाटलीवाल जी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय जी , प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य शिजु एन्टनी और प्रभंजय चतुर्वेदी जी ने शिरकत कर आयोजन का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक द्वारा किया गया जिसे कईं राज्यों एवं दुनिया के कोने-कोने से सैकडों लोगों ने देखा और आनन्द उठाया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन ओ पी रजक ने किया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *