प्रांतीय वॉच

खरसिया चेंबर इकाई में पत्रकारों का दबदबा, अशोक अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष तो संटी सोनी बने चेंबर अध्यक्ष

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें इस बार नगर के पत्रकारों को कमान सौंपी गयी है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष तो प्रेस क्लब अध्यक्ष रामनारायण सोनी उर्फ संटी सोनी को खरसिया का अध्यक्ष बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेंबर के कार्य में सहयोग करने में गतिशील बनाने के लिए चेंबर में पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए खरसिया से प्रदेश हेतु उपाध्यक्ष, मंत्री एवं नगर इकाई हेतु अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों पर मनोनयन किया गया है, जिसमें रामनारायण सोनी को खरसिया अध्यक्ष, जयप्रकाश अग्रवाल को सचिव (हमालपारा), उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल (गीता ट्रेडर्स), रमेश अग्रवाल (श्री मंगल ट्रेडर्स), संदेश सराफ, सौरभ अग्रवाल (नरेश स्टोर्स), हरिओम शर्मा, कोषाध्यक्ष नानक अंबवानी, सहसचिव हंसमुख पटेल, गुलाब गुप्ता, निकुंज सराफ को बनाया गया है वहीं वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सुनील शर्मा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में अनिल बरतूंगा, सुभाष अग्रवाल (जनरल), संतोष अग्रवाल (सुषमा), गणेश फोटवानी, यश मिरानी, अशोक नथानी एवं अन्य को शामिल किया गया है।

खरसिया प्रेस क्लब के संयोजक सुनील अग्रवाल ने चेंबर के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि प्रेस क्लब अध्यक्ष संटी सोनी के नेतृत्व में निश्चित तौर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एक नई उंचाईयों तक पहुंचेगा तथा क्षेत्र के व्यापारियों के व्यापार संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण होगा वहीं नगर के पत्रकारों को क्षेत्र के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने पर प्रेस जगत तथा नगर के व्यापारियों में हर्श व्याप्त है, तथा प्रेस क्लब खरसिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चेंबर के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।
फोटो क्रमांक 1 सहित प्रकाशित करे।

लियो क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण संपन्न
खरसिया। लियो क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण समारोह 1 अगस्त को होटल पीहू पैलेस में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि लायन डॉ वी.के.अग्रवाल, विख्यात शपथ अधिकारी लायन पी.एस. बाली, वक्ता लायन शैलेश अग्रवाल, लायन ऋषि वर्मा, लायन शिव अग्रवाल, लायन प्रेम सिंह सलूजा तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति में खरसिया के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी जिसमें कान्हा बंसल को अध्यक्ष, साकेत अग्रवाल को सचिव तथा यश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष सहित अखिल गर्ग को मुख्य क्लब एडवाइजर का दायित्व दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *