प्रांतीय वॉच

थाना बल व सीआरपीएफ 188वीं बटालियन एवं सीएएफ 5वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किये

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज के निर्देशानुसार व कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को कोंडागांव जिले के समस्त थाना व अर्धसैनिक बलों न संयुक्त रूप से अपने अपने थाना क्षेत्र मे वृक्षारोपण त्योहार (पोदला उरस्कना) के तहत पौधरोपण किया गया । इसी तारतम्य में केशकाल एसडीओपी अमित पटेल व थाना प्रभारी भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना बल व सीआरपीएफ 188वीं बटालियन एवं सीएएफ 5वीं बटालियन (दादरगढ़) के जवानों ने संयुक्त रूप से पंचवटी व दादरगढ़ कैम्प में नीम, जाम, सागौन, आम समेत 10-12 किस्म के फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस दौरान केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने कहा कि प्रकृति की सुंदरता बरकरार रखने व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हमने पौधरोपण किया है। उन्होंने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें शुद्ध वायु देते हैं। पौधे मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवों के जीने का भी सहारा है।

केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने कहा बस्तर संभाग के आईजी महोदय के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की ओर से वृहद रूप से पौधरोपण का कार्यक्रम हर थाने और चौकियों में किया जा रहा है। इसके तहत हमने सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘जी’ कम्पनी के साथ पंचवटी में सैकड़ों पौधे लगाए हैं इसके पश्चात दादरगढ़ कैम्प में सीएएफ 5वीं बटालियन के साथ फलदार पौधे लगाए हैं। साथ ही समय समय पर इन पौधों की देखरेख हेतु सीआरपीएफ व सीएएफ के अधिकारियों व जवानों को निर्देशित भी किया है। ताकि भविष्य में यह पैधे बड़े होकर आमजन को फल व स्वच्छ वायु के रूप मे लाभ दें। इस दौरान केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, एसडीओपी अमित पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव, सीएएफ के कम्पनी कमांडर एम.एल पटेल, पार्षद अनिल उसेंडी, नवदीप सोनी, रामेश्वर उसेंडी समेत केशकाल पुलिस की टीम, सीआरपीएफ व सीएएफ के समस्त अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *