तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : राज्य सरकार द्वारा 2 अगस्त से शालाओं को खोलने के निर्णय के संबंध में मा. कलेक्टर महोदय द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिएआज डोंगरगढ़ के विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर.कोसरिया , समस्त प्राचार्य व विकासखंड स्रोत समन्वयक को दिए निम्न दिशा निर्देशों व शर्तों के साथ शाला खोलने का आदेश ,10वी 12वी की कक्षाएँ प्रारंभ तथा कक्षा 1से 5 तक की कक्षाओं व कक्षा आठवीं के संचालन हेतु ग्राम पंचायत ,शाला प्रबंधन समिति पालक समिति तथा शहरी क्षेत्रों के लिए स्थानीय निकाय को दी जिम्मेदारी, 50% प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति 1 दिन के अंतराल में होनी चाहिए इसके साथ ही शाला की साफ-सफाई ,पेयजल व्यवस्था ,शौचालयों की साफ-सफाई, मध्यान भोजन करने से पहले बच्चों की नियमित हाथ धुलाई, सर्दी बुखार वाले बच्चों को मनाही ,गणवेश पाठ्य पुस्तक वितरण ,समस्त शिक्षकों का टीकाकरण, वृक्षारोपण, मई जून की राशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में ट्रांसफर, खेलगढिया की राशि का सही उपयोग ,नीट ,इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन, महतारी दुलार योजना शिक्षक पालक की नियमित बैठक, समस्या समाधान शिविर का आयोजन तथा कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन तथा स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दिनाँक 26-07-2021के अक्षरशः पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही कलेक्टर महोदय ने प्रत्येक शालाओं में स्व सहायता समूहों की सहायता से किचन गार्डन विकसित करने एवं गेंदाफूल रोपित करने को कहा तथा वर्मी खाद एवं सुपर कम्पोस्ट खाद के उपयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। कोरोना काल के पश्चात बहुत दिनों बाद शालाओं के खुलने से पालकों व बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है ।
कलेक्टर द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप 2 अगस्त से शालायें प्रारंभ
