पुलस्त शर्मा/मैनपुर : ब्लाक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी बहुल्य क्षेत्र धवलपुर मोंहदा के होनहार बच्चों ने इस वर्ष भी किर्तिमान रचा है क्षेत्र के सुदुर इलाकों में निवासरत बच्चों ने अपने शिक्षक के मार्गदर्शन व सही दिशा निर्देश के चलते शहरी क्षेत्र के बच्चों को पछाड़ एकलव्य विद्यालय में चयनीत हुए है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2021-22 हेतु एकलव्य विद्यालय चयन परीक्षा में शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीडीह संकुल घटोद से 5 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमे कु बुधेश्वरी, कु दामिनी, कु कामिनी, प्रवीण एवं खिलेश्वर एकलव्य विद्यालय गरियाबंद एवं मैंनपुर हेतु चयनित हुए है। आदिवासी क्षेत्र के इन मेघावी बच्चों के एकलव्य विद्यालय मे चयन होने पर क्षेत्र वासियो ंने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिये है। क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धी के लिये शिक्षक पुनारद निषाद जो हर वर्ष आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को एकलव्य विद्यालय के लिये दिशा व शिक्षा प्रदान करते है को बधाई दिये है। एकशिक्षकीय शाला होते हुए भी पुनारद राम निषाद ने विगत 4 वर्षों से अब तक कुल 11 बच्चे एकलव्य विद्यालय एवं 2 बच्चे नवोदय विद्यालय में चयनित कर चुके है। शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीडीह के प्रधानपाठक पुनारद राम निषाद सहायक शिक्षक ने ग्राम मोहदा के इन होनहार छात्रों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गांव के सरपंच महेन्द्र सिंह नागेश शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुशाराम यादव पंच नूतन मरकाम एवं ग्रामीणों ने भी बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामना दिये है। इस चयन को लेकर शिक्षक पुनारद निषाद ने बताया कि हमारे क्षेत्र से प्रतिवर्ष बच्चों का चयन आवासीय विद्यालयो मे होते रहा है क्षेत्र के बच्चे होनहार तो हैं एवं इन्हें यदि अवसर दिया जावे तो ये किसी से कम नहीं है एक अच्छे महौल में पढाई से बच्चे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेते है ।
शिक्षक की मेहनत लाई रंग: आदिवासी वनांचल क्षेत्र मोंहदा घटौद से 5 बच्चों का एकलव्य विद्यालय में चयन
