प्रांतीय वॉच

नरेश ठाकुर को छ.ग. पर्यटन के सदस्य बनाये जाने पश्चात प्रथम कांकेर नगर आगमन पर किया गया भव्य स्वागत 

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव व एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नरेश ठाकुर को छ.ग. पर्यटन के सदस्य बनाये जाने पश्चात प्रथम कांकेर नगर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा माकड़ी चौक कॉलेज चौक घड़ी चौक व उपर नीचे रोड में भव्य स्वागत किया गया। बाईक रैली जुलुस पुराने बस स्टैण्ड से वापस कम्यूनिटीहॉल में सभा का आयोजन किया गया युवा नेतृत्व मिलने पर युवा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह व जोश देखने को मिला। नव नियुक्त पर्यटन बोर्ड सदस्य नरेश ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का तहेदिल से धन्यवाद देता हूं की मेरे जैसे युवा कार्यकर्ता को इस योग्य समझा और बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी है। क्षेत्र की जनता और माननीय मुख्यमंत्री को विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव मेरा प्रयास रहेगा। छ.ग. के पर्यटन स्थलों को विकसित कर बेहत्तर बनाने का प्रयास किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा सैलानी पहुंचेंगे और पर्यटल स्थलों का लुफ्त उठायेंगे बस्तर संभाग में कुछ रमणीय स्थल है जिसे पर्यटल स्थल के रूप में विकसित करने का मेरे मन में विचार आया है भविष्य में आगामी बैैठक में प्रस्ताव को पटल में रखने का प्रयास करूंगा, उन्होंने आगे कहा जिस तरह जोश और उत्साह आज कार्यकर्ताओं में देखने को मिला मन गद गद हो गया है इसी जोश उत्साह को आगामी विधानसभा चुनाव तक बनाये रखे एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव हर एक मतदाता तक पहुंचाने व समझाने का प्रयास करे यह अपील हमारे कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ताओं से करता हूं। केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे प्रदेश व देश के आम आदमी परेशान व त्रस्त है। केन्द्र की भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं एवं संवैधानिक संस्थाओं के शीर्ष पदों में पदस्थ लोगों का फोन टेप कर जासूसी करने व देश की अस्थिर करने जैसा घृणित कार्य किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है । प्रजातांत्रिक देश में यह लोकतंत की हत्या है । उक्त अवसर पर महिला प्रकोष्ठ, युवा संगठन, एनसयूआई, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, इंटक, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *