कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर: नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी बात नहीं सुनते नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने महापौर को सौपा ज्ञापन गया l नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामचरण यादव को ज्ञापन देकर कहा कि शहर में बरसात का पानी निकशी हेतु समुचित व्यवस्था स्ट्रीट लाइट अमृत मिशन के अधूरे कार्य को लेकर आम जनता त्रस्त है l बिलासपुर के वार्डों में अमृत मिशन का कार्य अधूरा होने के कारण शहर में कई जगह गड्ढे बने हुए हैं जिसमें पानी का भराव हो जाता है शहर में समुचित रूप से स्थित लाइट की व्यवस्था नहीं होने कारण अंधेरा छाया रहता है जिसमें आम घरों में चोरी होने की भी संभावना बनी रहती है नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश विधानी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी कोई ध्यान नहीं देते जबकि लगातार भाजपा पार्षद के द्वारा जन समस्याओं को लेकर समय-समय पर उनसे कहा जाता है लिखित में भी दिया जाता है इसके बावजूद नगर निगम की उदासीनता समझ के परे है l भाजपा नेता ने आयुक्त नगर निगम और महापौर रामशरण यादव आग्रह किया कि समुचित व्यवस्था नहीं होने पर आम जनता को साथ लेकर आंदोलन करने पर मजबूर न करें।
निगम प्रशासन जन आंदोलन के लिए हमें मजबूर ना करें : अशोक विधानी

