संदीप दीक्षित/बचेली : शुक्रवार की रात को दुगेली और पढ़ापुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गोपाल कड़ती पिता मंगल कड़ती मझार पारा मदाड़ी एवं उसके साथ 3 अन्य अपचारी बालक संलिप्त थे सभी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है वही एक अन्य आरोपी घटना का मास्टरमाइंड चंदू कर्मा पिता जोगा कर्मा निवासी टिकनपाल फरार है पुलिस सब जगह पतासाजी कर रही है जल्द ही पकड़ा जाएगा । किरंदुल एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड चंदू कर्मा ने इन लोगो से कहा सबको पैसे को आवश्यकता और मैं दुगेली के कुछ घरों को जानता हूं और सभी को पैसे की जरूरत है और लूट के बाद सभी पैसा को आपस मे बराबरी से बाट लेंगे और इन लोग दो मोटरसाइकिल में 5 लोग गये पड़ापुर में दो घरों और दुगेली के चार घरों में और एक पास चाकू थ एक पास रॉड और घरों में जाकर खटखटाये और खोलने पर खाकी वर्दी पहनकर अपने आप को नक्सली बताकर जान से मारने की धमकी देकर उनके घरों से पैसे की लूट की जिसकी सूचना प्रथिर्यो ने शनिवार की सुबह मौखिक रूप से पुलिस थाना बचेली आकर घटना की पूरी जानकारी दी और उनके बताये अनुसार हुलिया के आधार पर जिसकी सूचना आलाधिकारियों को दी और और हुलिया के आधार पर तलाश करने का निर्देश दिया गया और प्रथिर्यो से लूट करने गये और आरोपियों का हुलिया एवं अन्य जानकारी ली गई जिसकी पहचान गोरा लम्बा बाल वाला के रूप में पहचान हुई वही लम्बा बाल वाला एक दिन पूर्व ही थाने आने के कारण थाना स्टाफ द्वारा इस आरोपी का फोटो दिखाकर पहचान कराया गया जिससे प्रार्थी तत्काल पहचानते हुए इसके अन्य साथियों द्वारा घटना को अंजाम देना बताया तत्काल टीम बनाकर उक्त आरोपी के वर्तमान निवास पर दबिश दी गई और उक्त निवास से प्रार्थी द्वारा पहचान किये आरोपी के अलावा तीन अन्य साथि भी निवास स्थान पर मिले और वह से रखे बैग की तलाशी लेने पर लूट की घटना को अंजाम देने प्रयुक्त चाकू लूट गये पैसे , पाना , पेचिस ,सादा खाकी वर्दी बैग से प्राप्त होने पर उक्त चारो से पूछताछ करने पर रात्रि लूट की घटना को अंजाम देना बताया और उसके अलावा भी चंदू कर्मा ने कहा कि हमारा ए के 47 नकली वाला और वर्दी पुलिस ने जप्ती कर लिया है इसलिये इतने दिनों तक हम शांत बैठे थे अब फिर पैसे की आवश्यकता है और घटना को अंजाम दिए । पुलिस ने प्रार्थी के सूचना के आधार पर पृथक पृथक अपराध दर्ज करते हुए 395 भदवी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चंदू कर्मा भी जल्द पुलिस की पकड़ में होने की बात कही । इस कार्यवाही में किरंदुल एसडीओपी देवांश सिंह राठौर , थाना प्रभारी अमित कुमार पाटले , केशव ठाकुर ,कैलाश साहू , के सीमा चलन पूरा थाना स्टाफ द्वारा टीम भावना से घटना को खुलासा करने में सरहनीय योगदान दिया।
नक्सली बन कर घरों में लूट-पाट करने वालों को पुलिस ने दबोचा
