कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : एकता यादव समाज युवा एवं महिला बिलासपुर के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं सावन उत्सव एवं श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर माँस मछली शराब बिक्री पर प्रतिबंध एवम अन्य विषयों पर फैशला सभी समाज के महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा चिंतन बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे समाज के मुख्यातिथि के रूप में कृषक कल्याण परिषद के सदस्य सम्मनिय एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत सारिया श्री शरद यादव जी को इस अवसर पर बिलासपुर के आगमन में यादव समाज के सदस्यो के द्वारा माल्यापर्ण न बुके शाल और श्री फल से सम्मनित किया गया बैठक में प्रमुख रूप से भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव इस कार्यक्रम में हमारे सभी सदस्य गढ़ मनेंद्र यादव ,शरद यादव, भरत यादव, , दर्शन यादव, नंदकिशोर यादव अनिल यादव, टिका राम यादव, शुभम यादव ,राहुल यादव, मनोज यादव, , गोपाल यादव,राजेश यादव , मानस यादव, शेरू यादव, संदीप यादव मंजीत यादव संजय यादव , श्रीमती पूनम यादव, दुर्गा निशा यादव, लक्ष्मी यादव,श्रद्धा यादव, रीना यादव,सरिता यादव,विजय लक्ष्मी यादव, संगीता यादव, नीतू यादव , सरिता यादव ,अनीता यादव ,नीलम यादव , प्रिया यादव ,आदि सम्मिलित रहे।
एकता यादव समाज का चिंतन बैठक संपन्न
