प्रांतीय वॉच

मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबोँ को मिला लाभ : धरम लाल कौशिक

Share this
  • ई-चिन्तन के तहत भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुल बैठक को नेता प्रतिपक्ष ने किया सम्बोधित

संजय महिलांग/बेमेतरा : सोमवार को बेमेतरा ई-चिन्तन के तहत भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुल बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ धरमलाल कौशिक ने मोदी सरकार के अबतक के 07 वर्षो के सफल कार्यकाल की उपलब्धियों अपना उद्बोधन दिया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला सन्गठन प्रभारी अजय रॉव, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल रहे। सर्वप्रथम जिला महामंत्री वर्मा ने श्री कौशिक का संक्षिप्त परिचय दिया और जिले में सन्गठन की गतिविधियों से अवगत कराया.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सरकार के 07 वर्षो के कार्यकाल में कई ऐसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाएं लागु की गयी, जिससे गांव, गरीब, किसानों, मजदूरों और समाज के शोषित-वंचित तबके को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचा। उज्ज्वला योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन बांटे गए। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के 40 वर्ष तक की आयु के कामगारों के 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन देने की योजना है। पीएम किसान सम्मान निधि से छोटे और सीमांत किसान परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। आयुष्मान भारत योजना 2018 को लॉन्च की गई यह स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत अब तक लाखों गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सुदूर गांवों में हर घर बिजली पहुंचाने में पूरी ताकत झोंक दी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2014 से लेकर अबतक देशभर में करोड़ों शौचालय बनवाए गए। बिचौलिये की भूमिका को खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने सब्सिडी को सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाने की योजना शुरू की। सड़क, हाइवे और मेट्रो नेटवर्क को तेजी से आगे बढ़ाने पर काम हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान करने की योजना है। इसके तहत 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराना है। उन्होंने इन सभी योजनाओं को बूथ तक ले जाने का आह्वाहन किया.

बैठक का संचालन जिला महामंत्री विकास दीवान ने किया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओ में अग्रणी है. इन्होने पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्यो का सफलता से निर्वहन किया है. बेमेतरा जिला के प्रति हमेशा से ही इनका विशेष लगाव रहा है और समय-समय पर प्रवास कर अपना मार्गदर्शन देते रहते है. आज के उद्बोधन से कार्यकर्ताओं को नई उर्जा मिलेगी. आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय ने किया.

बैठक में उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, टार्जन साहू, पुष्पा साहू, रीना साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी,दीपेश साहू, परमेश्वर वर्मा, विकास घरडे, लक्ष्मीलता वर्मा, आकिब मलकानी, बबलु राजपूत, निशा चौबे, मधु रॉय, हर्ष तिवारी,संजीव तिवारी, कृपाशंकर त्रिपाठी, मोंटी साहू,दीपक तिवारी, होरिलाल सिन्हा, डॉ जगजीवन खरे, गिरेन्द्र महिलांग,अमिता बघेल, चन्द्रपाल साहू, मिन्टू बिसेन, अश्वनी साहू, बलराम पटेल, बल्लू साहू, कृपाशंकर त्रिपाठी,छन्नू गुप्ता, कपिल बंजारे, परस वर्मा, संतोषी साहू, श्रीकांत सिंह, सुरेश निषाद, सुयश तिवारी, बिनो सोनकर, योगेश वर्मा, युपेश साहू, संध्या नायक, सरिता कुम्भकार, तारन राजपूत, मधु राजपूत, टीकम पूरी गोस्वामी, दिलीप नवरंग, गुड्डा पटेल, महेंद्र जायसवाल, संतोषी साहू सहित पदाधिकारी शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *