प्रांतीय वॉच

तिलक नगर इंदिरा कांग्रेस भवन में कांग्रेस सेवा दल ने शपथ एवं सम्मान समारोह किया

Share this
कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बिलासपुर जिला कांग्रेस सेवा दल के द्वारा तिलक नगर इंदिरा कांग्रेस भवन में आज 1 अगस्त 2021 को प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रदेश महासचिव राजेश प्रसाद गुप्ता, जेआर साहू, प्रदीप ताम्रकार, मनोज वर्मा, प्रदेश सचिव मोतीलाल कुर्रे, देव चंद्राकर, आर के शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ईश्वर पाटन वार की उपस्थिति एवं शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरेशी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया तथा कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक को शासन ने जिला सहकारी बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया उनका सम्मान फूल गुलदस्ता साल श्रीफल देकर किया गया तथा बैजनाथ चंद्राकर जी चेयरमैन छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के पद पर शासन ने नियुक्त किया उनको श्रीफल साल देकर सेवादल ने सम्मान किया कार्यक्रम में अर्जुन तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष को उनके संगठन के प्रति कार्यों के लिए साल श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में शहर के नवनियुक्त महिला अध्यक्ष के पद पर संध्या राव को शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव चंद्रप्रकाश बाजपाई जी उपस्थित थे उनका विशेष सम्मान किया गया उन्होंने सेवादल को जोश एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार जी ने तिरंगा यात्रा सहित संगठन पर जागरूकता और भाजपा को कहा वह डंडा से मारेंगे हम झंडा से देश को जगायेंगे राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया विशेष अतिथि प्रमोद नायक जी बैजनाथ चंद्राकर जी अर्जुन तिवारी जी ने भी संबोधित कर सेवादल को कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी निरूपित किया कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्जन किया कार्यक्रम में सीपत बेलतरा बिल्हा तखतपुर रतनपुर मस्तूरी ब्लाक पदाधिकारी शहर के 5 ब्लॉक के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में वर्दी धारी महिला यंग ब्रिगेड और पुरुष ने देश प्रेम का संदेश देकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने पर समारोह में शपथ लिया कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल कुर्रे जी राजेश प्रसाद गुप्ता जी ने किया आभार संध्या सूर्यवंशी ने किया राष्ट्रगान कमांड अब्दुल सलीम कुरैशी जी ने कर कार्यक्रम का समापन किए इस कार्यक्रम में व्यवस्था देखरेख ग्रामीण अध्यक्ष गंगाराम लाश्कर जी एवं अंबिका भारती ने किया युवा वर्ग का नेतृत्व मनीष श्रीवास यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रियंका श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर यादव, अन्नपूर्णा ध्रुव, कमल दुसेजा, मोहम्मद अयूब, भजन सिंह गांधी, टी.आर कश्यप, विजय लता, पूनम यादव, राजेश उपाध्याय वजीर अली, आदिल खान, विष्णु तिवारी, राम अवतार यादव, पुनाराम कश्यप, परवीन, संध्या चंद्रसेन, अश्वनी, पंकज जयसवाल, रोहिणी अग्रवाल, लक्ष्मी गहवई, सिंगरौल, मुकेश धमगाय, हर्षिता सूर्यवंशी, अनु, प्रियंका, तिलकराम, मुस्कान, पूजा, सोनिया मिश्रा, अहमद खान, फरीदा, नरेश, मालिकराम, राम कृष्णा, महतरू, रिया, शुभ लक्ष्मी, सरिता, प्रीति, लव कुमार, तौसीफ, लता, गंगा दास, प्रेमाकादित्य, वीरेंद्र यादव, प्रभा यादव, बिल्हा क्षेत्र से चोलाराम, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, मनहरण सोनी, झूला राम नेताम, नरेश सूर्यवंशी, राघवेंद्र शर्मा, मालिक राम साहू, भारत आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *