तापस सन्याल/दुर्गं : नगर निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने जानकारी में बताया है कि निगम को को-वैक्सीन प्राप्त हुआ है मंगलवार दिनांक 03 अगस्त 21 को दुर्गं निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 3 केंद्रों पर को-वैक्सीन उपलब्ध है केवल सेकेण्ड डोज वाले व्यक्तियों के लिए इन केंद्रों में लगेगा
UPHC धमधा नाका
UPHC बघेरा
UPHC पोटिया कला के केंद्रों में पहुँचकर को-वैक्सीन का लाभ ले सकते है।