प्रांतीय वॉच

देहारगुड़ा मे सरपंच व पालको के हाथों खुले स्कूल के ताले, शाला प्रवेश उत्सव का किया गया आयोजन

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : ग्राम देहारगुड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला मे आज 2 अगस्त सोमवार को सरपंच पालक व अतिथियों द्वारा स्कूल का ताला खोल शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत देहारगुडा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का ताला 1 वर्ष 6 माह पश्चात बच्चो के पूरे उत्साह के साथ ग्राम के सरपंच के हाथों खोला गया। सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार को बच्चों के द्वारा सुंदर व आकर्षक ढंग से सजाया गया जहां सरपंच व गांव के झाखर के द्वारा पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे के हाथों ताला खोला गया जिसमें सभी ग्रामवासियों द्वारा भारत मां के जयघोष करते हुए विद्यालय में उत्साह लिये प्रवेश किए। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकाखंड स्त्रोत समन्वयक मैनपुर यशवंत बघेल, अध्यक्षता सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, विशेष अतिथि के पी अग्रवाणी संकुल प्रभारी, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, संकुल समन्वयक जिडार नियाजी पटेल, पूर्व सरपंच देवन नेताम के हाथों मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक यशवंत बघेलके हाथों सभी बच्चों को मास्क वितरण किया गया व सरपंच ने सेनीटाइज कर नियमित साबुन से हाथ धोने को कहा सभी अतिथियों ने स्कूल प्रारंभ महोत्सव को लेकर पूरे उत्साह के साथ सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रेरित किया। इस संबंध में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार व ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर 2 अगस्त को विद्यालय प्रारंभ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच व ग्राम प्रमुख के अलावा पालकजन उपस्थित हुए उन्होने विद्यालय की समस्याओं को सभी के बीच रखते हुए सरपंच व गांव वालों से सहयोग करने की अपील किये है। शाला प्रवेश उत्सव में प्रमुख रूप से बीआरसीसी मैनपुर यशवंत बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुड़ा डिगेश्वरी साण्डे, संकुल प्रभारी के पी अग्रवाणी, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, देवन नेताम, लोकेश साण्डे, संतराम साहू, कांतिलाल साहू, श्रीमती तारा साहू, श्रीमती ललिता झालेस, धर्मेंद्र ठाकुर, अमीरचंद मांझी, पवन कुमार दीवान, गाडाराय, संतु राम, महेश, भारत, रोहन दीवान सहित स्कूल स्टॉफ, छात्र छात्राएं व ग्रामीण शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *