धनबाद : जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इस बीच मामले में एसआई आदर्श कुमार और ऑटो चोरी का केस देर से दर्ज करने के मामले में पाथरडीह थानेदार उमेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। CCTV फुटेज वायरल करने को लेकर SI आदर्श को निलंबित किया गया है। वहीं घटना में इस्तेमाल ऑटो और उसके ड्राइवर को भी जांच टीम ने पकड़ लिया है। करीब 243 संदिग्ध लोगों पूछताछ की जा रही है।
इस सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस की ओर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात से लेकर रविवार अहले सुबह तक छोटे-बड़े कई अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 53 होटलों में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 17 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धनबाद जेल में भी कुछ अपराधियों से पूछताछ की गई है।
जज की मौत के मामले में ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बाद से फरार चल रहे ऑटो मालिक रामदेव लोहार को भी पुलिस ने शनिवार को पाथरडीह के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की ओर से केस में ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है। 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद की मौत हुई थी।