प्रांतीय वॉच

कोरोना काल के कारण बंद स्कूलों के खुले ताले, स्कूलों में लौटी रौनक

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : कोरोना महामारी के चलते बंद स्कूलों में आज फिर से रौनक लौट गई है , स्कूल खोलने की पूरी तैयारी के साथ आज जिले भर के 60 फीसदी स्कूल खुले है जहाँ ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई है ।स्कूलों को खोले जाने को लेकर ग्राम पंचायत और पालक सामिति की सहमति मिली है । मास्क , सेनिटाइजर , शारीरिक दूरी के निमय को कड़ाई से पालन करते हुए स्कूल खोलने की सशर्त अनुमति पालकों द्वारा दी गई है जिसके बाद से आज स्कूल खोंले गए है । बागबाहरा ब्लॉक में सभी स्कूले खुल गई है बच्चो के स्वागत के लिए स्कूलों की साफ सफाई सहित बेंच , ब्लेक बोर्ड सहित आवश्यक संसाधन दुरुस्त किये गए है । बतादे की कोरोना काल के चलते स्कूल बंद हो गए थे आज से स्कूल खुलने पर बच्चो एवम पालको में उत्साह देखने को मिल रहा है । गौरतलब हो कि बागबाहरा ब्लॉक में 34 शासकीय हाई व हायरसेकंडरी स्कूल संचालित है इनके अलावा निजी तौर पर 15 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल है लिहाजा सभी 49 स्कूलों में 10वी एवं 12वी की पढ़ाई आज से शुरू हो गई है यहाँ आज ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन पढ़ाई कराई जा रही है । गौरतलब हो बागबाहरा ब्लॉक के 413 स्कूलों में आज से पढ़ाई शुरू की गई है वही प्राथमिक शाला मामा भाचा स्कूल एवं शासकीय मिडिल स्कूल छुइहा में पालकों द्वारा सहमति नही मिलने के कारण इन दोनों जगहों पर स्कूल नही खोंले गए है । कोरोना काल के बाद आज स्कूल खुलने के पहले ही दिन राकेश गोलछा (एसडीएम बागबाहरा) , नितिन लहरे (एबीईओ) एवं गगन शर्मा (नायब तहसीलदार) की टीम द्वारा स्कूलों में निरीक्षण भी किया गया वही बच्चो , पालक सामिति एवं शिक्षकों को शारीरिक दूरी , मास्क का उपयोग एवं सेनिटाइजर के उपयोग के सख्त निर्देश दिए गए है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *