देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने पद से दिया इस्तीफा, पिछले साल ही पीएम के सलाहकार किए गए थे नियुक्त

Share this

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने सोमवार यानी 02 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक अधिकारी से इसकी पुष्टि की है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अमरजीत सिन्हा ने किस वजह से इस्तीफा दिया है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.जानकारी के मुताबिक अमरजीत सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले साल फरवरी में उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था. इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. इस साल पीएमओ से यह दूसरा अहम इस्तीफा है. इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने पद त्याग दिया था. ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद सिन्हा को सलाहकार नियुक्त किया गया था. तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के अहम पदों पर रहे. वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट हैं. नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में उनकी भूमिका अहम रही है. सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में भी सेवा दे चुके हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *