क्राइम वॉच

रायपुर में मंदिर के दान पेटी से नकदी चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार

Share this

रायपुर।  राजधानी के गोलबाजार थाना क्षेत्र में आने वाले प्राचीन बंजारी मंदिर में रखे दान पेटी से 58,155 रुपये चोरी करने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक राजय वर्मा पेशे से वकील हैं, उन्होंने गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जुलाई को जब वह मंदिर पहुंचा तो देखा तो दक्षिण तरफ खुलने वाले दरवाजे का ताला टूटा मिला। मंदिर के बाहर की तरफ टूटी दान पेटी पड़ी हुई थी और कुछ चिल्लहर और 10 के नोट भी पड़े थे। भक्तों द्वारा इसी दान पेटी में से दान किए गए रकम को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही मुखबिरों को भी लगाया गया। पता चला कि घटना मे नज्जु उर्फ अब्दुल अजीम, जो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका था। उससे साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की गई, तब उसने अन्य साथियों प्रकाश चंद्राकार, आतिक खान, राजेश साहू और अजय विश्वकर्मा के साथ मिलकर मंदिर मे रखे दान पेटी से नकदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस टीम ने घटना में शामिल सभी आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए गए नकदी रकम 58,155 रुपये को बरामद किया। बहरहाल पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

उन आरोपितों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

19 वर्षीय नज्जू उर्फ अब्दुल अजीम निवासी नूरानी चौक राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर, 19 वर्षीय प्रकाश चन्द्राकर निवासी मोवा तालाब के पास थाना पंडरी रायपुर, 21 वर्षीय अतीक खान निवासी दरगाह के पास मोवा थाना पंडरी रायपुर, 28 वर्षीय राजेश साहू निवासी सुंदरीपारा मोवा थाना पंडरी रायपुर, 20 वर्षीय अजय विश्वकर्मा निवासी विधानसभा रोड मोवा थाना पंडरी रायपुर।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *