प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामगांव के जंगल मे शनिवार दिनांक 31 जुलाई की रात केशकाल पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर दबिश दी। जानकारी देते हुए उप निरीक्षक रामजी तारमे ने बताया कि जामगांव के जंगल मे कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर हमारी टीम जामगांव के समीप जंगल मे दबिश दिया। जहां हमने ताश की 52 पत्ती और लगभग 1200 रुपए की नकदी रकम के साथ 3 जुआरियों को मौके पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमे आज रविवार दिनांक 1 अगस्त को अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रामजी तारमे, प्रधान आरक्षक हेमंत देवांगन, आर. ईश्वर नेताम, शोभराज मंडावी, आजु मरकाम, धरमु मंडावी की अहम भूमिका रही।
जुआ खेलते 3 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा
