महेन्द सिंह/पांडुका/ नवापारा राजिम/पांडुका : ग्राम शुरू से गरियाबंद जिले का आर्थिक और कनेक्टिविटी में धमतरी जिला रायपुर जिला गरियाबंद जिला का मुख्य केंद्र रहा वर्तमान में यहां पर व्यापारिक केंद्र बहुत तेजी से विकसित हुए इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जतमई घटारानी और पांडुका से 17 किलोमीटर दूर वन्य ग्राम बारूका में3 किलो मीटर अंदर जंगल में बहुत सुंदर जलप्रपात चिंगरा पगार भी है जहां पर रायपुर धमतरी गरियाबंद सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग आते हैं भीड़ बढी इसके साथ ही गाड़ियों का रेलम पेल भी बड़ा लेकिनयहां पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं बड़ी घटना होती है तो अखबार की सुर्खियां बनती हैं जिसमें गंभीर रूप से घायल या मौत होती है तो बाकी छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं। अभी कुछ दिन पूर्व पांडूका रजनकटा मोड़ पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हुई थी जिसमें कई लोग घायल हुए और एक लड़की की मौत हो गई थी यहां पर चौड़ी सड़क बन रही है अंधा मोड़ है लेकिन पीडब्ल्यूडी और संबंधित ठेकेदार पूरी तरह से उदासीन है शासन के नियमानुसार ऐसी जगहों पर संकेतक चिन्ह लगाए जाते हैं भले रोड निर्माण हो रहा हो लेकिन यहां कुछ भी नहीं है। दुर्घटना वाले घटनाक्रम लगातार चल रहे हैं दिनांक 1/8 /2021 को गरियाबंद रायपुर मेन रोड में अस्पताल का उद्घाटन होना था मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव कुवर निषाद का आगमन उक्त अस्पताल के उद्घाटन में होना था उसी के सुरक्षा के लिए और प्रोटोकॉल पालन हेतुपुलिस आमला वहां पर तैनात था सुबह 10:00 बजे नवापारा राजिम के ओमप्रकाश देवांगन इको क्रमांक 04 एम यू 8645 को तेज गति से चलाते हुए रोड में खड़े पांडुका थाने के आरक्षक हेमंत पंकज को ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया और वहां पर अफरा-तफरी मच गई तत्काल पांडू का स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर किया गया । बताया जाता है आरक्षक की हालत सामान्य है पांडुका पुलिस अपराध कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आरक्षक को ईको ने मारी ठोक मारी, आरक्षक घायल
