प्रांतीय वॉच

5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए ‘‘अंगना मा शिक्षा का कार्यक्रम ” ग्राम दसपुर में आयोजित किया गया…!

Share this
  • जिला स्तरीय ‘‘अंगना मा शिक्षा प्रशिक्षण ’’!

अक्कू रिजवी/कांकेर : दसपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए ‘‘अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम’’ के तहत निपुण भारत के दक्षताओं को प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय शिक्षक उन्मुखीकरण् वर्चुअल प्रशिक्षण दो चरणों मे आयोजित किया गया। प्रथम चरण में भानुप्रतापपुर, चारामा, कांकेर और नरहरपुर तथा द्वितीय चरण अन्तागढ़, दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा सम्मिलित रहा। जिसमें जिला स्तर के मास्टर ट्रेनरों के द्वारा विकासखंड स्तर पर चयनित मास्टर एवं संकुल समन्वय को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लगभग 285 सीएसी और विकासखण्ड स्तर रिसोर्च पर्सन सम्मिलित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी, श्री लक्ष्मण कावडे के द्वारा ‘‘अंगना म शिक्षा’’ एक अच्छा माध्यम है जोकि निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम माताओं एवं पालकों के सहयोग से पूर्ण कर सकते हैं समग्र शिक्षा जिला कांकेर के डीएमसी श्री आनंद गुप्ता के द्वारा छोटे बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता संवर्धन पर काम करना बहुत ही कठिन कार्य होता है फिर भी यदि माताओं के सहयोग के माध्यम से बच्चों को इस कार्य में जुड़े रखना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होगा। जिससे कि प्राथमिक स्तर के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन जो की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित है सत्र 2026 -27 तक आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को समझ के साथ पढ़ने लिखने और उसके अर्थ समझने का लक्ष्य हमें पूरा किया जाना है निश्चित तौर पर माताओं एवं पालकों का सहयोग हम शिक्षकों को मिलता रहेगा तो जो लक्ष्य निर्धारित है इसे प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तरीय रिसोर्स पर्सन श्रीमती रुकमणी साहू के द्वारा कार्यक्रम की आवश्यकता और उद्देश्य, कार्यक्रम की रूपरेखा और नियोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। श्रीमती वेद रावटे के द्वारा चित्र पर बातचीत, कहानी-कविता सुनाना, श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा आओ लिखना सीखे, चलो खेल खेलें। श्रीमती श्यामलता साहू द्वारा आओ शब्द बनाएं, आओ नाचे गाएं, श्रीमती पूर्णिमा पटेल द्वारा आओ अलग करें (वर्गीकरण) क्रम सजाना, श्रीमती भुनेश्वरी साहू द्वारा गिनती सीखना जोड़ना, घटाना तथा अंककूद और इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं माताओं की भूमिका व दायित्व पर विस्तार से चर्चा सुश्री हेमलता गजेंद्र के द्वारा किया गया।इस वर्चुअल प्रशिक्षण में एपीसी श्री पंकज श्रीवास्तव ,श्री दिनेश नाग,श्री नवनीत पटेल और विकास खण्ड बीईओ, बीआरसी सम्मिलित रहें।, श्री सुनील सिन्हा एवं लोकश सिन्हा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *