प्रकाश नाग/केशकाल : बरसात के मौसम में भी नगर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा समस्त वार्डों एवं नेशनल हाइवे स्थित नालियों की सफाई शुर करवा दी गयी है। इसी क्रम में आज गुरुवार दिनांक 29 जुलाई की सुबह सफाईकर्मियों द्वारा ढोढरा पारा जाने वाले सड़क के दोनों ओर की नालियों व अनावश्यक पौधों को काट कर सफाई की गई। वहीं तड़के सुबह केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी व नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े आकस्मिक रूप से सफाई कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एसडीएम ने समस्त वार्डों के नालियों में कचरा जाम होने की स्थिति में जिन-जिन घरों के लोग कचरा नालियों में फेंकते हैं ऐसे लोगों को अंतिम चेतावनी देते देने व गलती दोहराने पर चालानी करवाई करने के निर्देश दिए है।
नगर में चल रही साफ-सफाई का जायजा लेने तड़के सुबह ढोढरापारा पहुंचे एसडीएम दीनदयाल मंडावी
