प्रांतीय वॉच

खुंटाघाट बांध का रपटा शुरू: लगातार दूसरी बार जुलाई में ही हो गया डेम लबालब

Share this

शुभम श्रीवास/रतनपुर: बिलासपुर जिले के सबसे बडे जलाशय खुंटाघाट बांध पानी से लबालब होकर छलकने लगा है। लगातार यह दूसरा साल है साल है जब वेस्ट वियर रपटा से जुलाई के अंतिम दिनों में ही पानी का बहाव शुरू हो हुआ। गुरूवार की सुबह खुंटाघाट बांध के वेस्ट वियर से पानी का बहाव शुरू हो गया। बांध के 614 वर्ग किलोमीटर जल ग्रहण क्षेत्र के कुल भराव क्षमता का 6891 मिटिक घन फूट पानी का भराव हो चुका है। लगातार हो रही भारी से अंचल के सभी नदी नाले उफान पर है। इसके चलते बांध के पानी के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते रपटा के पानी के बहाव का स्तर भी लगातार बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।

208 गांव के किसानों के माथे से मिटी चिंता की लकीरें

खुंटाघाट बांध के पानी से बिलासपुर व जांजगीर जिले के 208 गांवों के एक लाख 25 हजार हेक्टेयर खेतीहर जमीन सिंचित होती है। 369 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर से बेलतरा, बिलासपुर व मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए बांध का पानी पहुंचता है। बांध में दिख रही विशाल जल राशि से इन गांवों के हजारों किसानों के माथे से चिंता की लकीरें मिट गई है।

नाकाफी है सुरक्षा के इंतेजाम

खुंटाघाट बांध जिले का प्रमुख पर्यटन केंद्र हैं। डेम में पानी के भरा व रपटा शुरू होने के बाद बढ़ी संख्या में अंचल से सैलानी पहुंचते हैं। सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजाम नहीं होने से हर साल रपटे पर कोई न कोई हादसा जरूर हो जाता है। इस साल भी डेम के रपटे पर सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं है।

रपटा शुरू होने के बाद सिंचाई विभाग ने रपटे के पथवे पर सैलानियों को जाने से रोकने कांटे की झाड़ियां डाल दी है। इसके बाद भी कई लोग इसे दरकिनार कर उपर से निकल जा रहे हैं। इन्हे रोकने टोकने वाला सुरक्षा के लिए अमला तैनात नहीं हैं। बीते साल ऐसे ही एक युवक ने 5 अगस्त को पथवे से रपटे पर छलांग लगा दी थी जिसे बचाने के लिए वायु सेना का हेलीकाप्टर बुलाना पड़ा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *