तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : गंडई क्षेत्र में पिछलें दिनों पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमलें से आक्रोषित प्रेस क्लब ऑफ डोंगरगढ़ के तत्वाधान में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गंडई क्षेत्र के प्रेस क्लब के पत्रकार कुछ ग्राम पंचायतों में भ्रश्टाचार व मनमानी को उजागर करनें कवरेज के लिए निकलें थे। इसी दौरान प्रेस क्लब के तीन पत्रकारों के उपर ग्राम पंचायत अचानकपुर व मोहगांव के सरपंच व उनके 15-20 लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और पत्रकारों की मोटर-साइकिल व गले का चेन छीन लिया। हमलें में पत्रकारों को गंभीर चोट लगी है। घटना से मीडिया जगत में आक्रोष का माहौल है। इसके विरोध में प्रेस क्लब ऑफ डोंगरगढ़ के सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित करके एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष उत्तम समुुंद्रे, उपाध्यक्ष दीपक साखरे, सचिव खूबचंद चौधरी, महेष सहारे, प्रकाष अग्रवाल, गोपाल खेमुका, विलास जांबुलकर, धीरज षर्मा, राजा षर्मा, महेंद्र षर्मा, रिचर्ड जॉन, जितेंद्र सिंह राजपूत, कृश्णा सहारे व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
फोटो डीजीजी 02 ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।
जानलेवा हमला करनें वालें आरोपियों पर हो कार्रवाई, सौंपा ज्ञापन
