प्रांतीय वॉच

27 जून से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 

Share this
  • केशकाल में जबतक 32 महिला तो 63 पुरुषों का हुआ सफल नसबंदी
प्रकाश नाग/केशकाल : कोण्डागांव जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दिनांक 27 जून से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है, जिसका दो चरणो में विभाजन किया गया है। इसके तहत दिनांक 27 जून 10 जुलाई तक लक्ष्य दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा एवं 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण मनाया गया। जिसके प्रचार-प्रचार हेतु विगत दिनांक 28 जून 2021 को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टी.आर. कुंवर द्वारा वाहन को हरी झण्डा दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। इसी क्रम में केशकाल ब्लॉक में भी विगत दिनांक 27 जून 10 जुलाई तक लक्ष्य दम्पति संपर्क पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा पात्र दम्पतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी दी गयी थी, साथ ही परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। तत्पश्चात दिनांक 11 से 31 जुलाई तक जनसख्ंया स्थिरीकरण के स्थायीविधि के तहत जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पुरूषों एवं महिलाओं की नसबंदी आपरेशन किया जा रहा है।
केशकाल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन से मिली जानकारी के अनुसार जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा में पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक गांव गांव में महिला पुरुषों को जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु प्रेरित करने हेतु हमारे सभी सेक्टर सुपरवाइजर, आरएचओ व परिवार नियोजन काउंसलर ने अहम भूमिका निभाई है। जिसके फलस्वरूप केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 7 जुलाई से 23 जुलाई तक स्थाई विधि के तहत 32 महिला (सीटीटी) व 63 पुरुषों (एनएसवीटी) के साथ कुल 95 लोगों का नसबंदी हेतु सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है। वहीं अस्थायी विधि के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कंडोम, मालाडी दवाओं का वितरण एवं महिलाओं को कापरटी की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही यदि दम्पतियों को परिवार नियोजन के सम्बंध में सलाह अथवा साधनों की आवश्यकता हो तो उन्हें अपने नजदीकी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करने की समझाइश देते हुए अपने आस-पास के लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूक करने की अपील भी की जा रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *