संतोष ठाकुर/तखतपुर l विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन दोपहर 12:30 बजे शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला तखतपुर में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीईओ आर. के. अंचल, श्रीमती सीमा त्रिपाठी BRCC एवं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थित में सर्व प्रथम समग्र शिक्षा के संजय ठाकुर द्दारा मंच पर उपस्थित अतिथि से परिचय कराया व बीईओ श्री अंचल के द्दारा अभिभावकों को दिये हुए उपकरणों का सही उपयोग करने शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही गईl उपकरणों का किस प्रकार उपयोग करना है इस सम्बन्ध में श्यामनारायण पाण्डेय, बी आर पी समावेशी शिक्षा के द्दारा अभिभावकों को बताया गया उपकरण में लो विज़न किट, सी पी चेयर, कार्नर चेयर, हॉर्न किट लेसिंग किट, बीटस किट, मेंगनिफाइन ग्लास, बबल किट का वितरण किया गया l कार्यक्रम में बच्चे, अभिभावक, बी आर सी स्टॉफ, संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l
- ← 20 तोला चांदी का लच्छा, 7 नग सोने की पीपलपत्ती माला के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार
- बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले 146 लोगों से 17550 रुपए वसूला गया अर्थदंड, भिलाई निगम ने मास्क नहीं लगाने वालों पर की कार्रवाई →