विकास अग्रवाल/खरसिया : पुलिस को संदिग्धों की पतासाजी दौरान लगातार दूसरे दिन एक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । कल दिनांक 21/07/2021 को खरसिया पुलिस द्वारा बाइक चोर एवं सोने-चांदी, बर्तन को चमकाने वाला पाऊडर बिक्री कर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आज दिनांक 22/07/2021 को खरसिया पुलिस पिछले साल जुलाई माह में ग्राम खोरसीपाली में हुई नकबजनी के आरोपी को पकड़ा गया है, जिससे चोरी की चांदी का लच्छा एवं सोने की पीपलपत्ती माला बरामद किया गया है । आरोपी को आज खरसिया पुलिस द्वारा नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार चोरी/नकबजनी की घटनाओं के आरोपियों की पतासाजी की जा रही है । थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा उनके मुखबीरों द्वारा दी गई हर सूचना को बारीकी से तस्दीक किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 22/07/2021 को थाना प्रभारी खरसिया को उनके मुखबिर द्वारा ग्राम खोरसीपाली के दुष्यंत पटैल की भूमिका पर संदेह व्यक्त कर नकबजनी की घटना में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया । जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन पर ग्राम खोरसीपाली जाकर संदेही को तलब कर कड़ी पूछताछ किये । संदेही दुष्यंत पटैल खोरसीपाली में प्रेमलाल पटैल के घर से पिछले साल (दिनांक 16-17/07/2020 की दरम्यानी रात) घर अंदर के आलमारी से 07 मासा सोने का पीपल पत्ती माला, 20 तोला चांदी का पैर का लच्छा, नगदी ₹5,000/- चोरी करना कबूल किया । आरोपी दुष्यंत पटैल चोरी में मिले 5,000 रूपये को खर्च हो जाना तथा पकड़े जाने के डर से चांदी का पैर का लच्छा व सोने का पीपल पत्ती माला को घर में छिपाकर रखना बताया । आरोपी दुष्यंत पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी चारभाटा खोरसीपाली बोतल्दा थाना खरसिया के मेमोरेडंम/निंशादेही पर चांदी का लच्छा, 7 नग सोने की पीपलपत्ती माला कीमती 28,000 रूपये का बरामद किया गया है । आरोपी दुष्यंत पटैल को खोरसीपाली के प्रेमलाल पटैल के घर के दर्ज अपराध क्रमांक 300/2020 धारा 457, 380 IPC में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।
- ← निलंबित ADGP जीपी सिंह को झटका, हाईकोर्ट ने नहीं दी अंतरिम राहत, राजद्रोह-भ्रष्टाचार मामले में आवेदन खारिज
- विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया →