तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम नागतराई में युवक ने अपनें ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और षव को घर के पीछे खेत में दफना दिया। पांच दिन बाद जब बदबू उठनें लगी तो युवक ने थानें पहुंचकर सरेंडर कर जुर्म कबूल कर लिया। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि ग्राम नागतराई के 25 वर्शीय युवक उमाकांत उर्फ पंकज वर्मा का अपनें पिता रामचंद वर्मा के साथ 19 जुलाई की रात विवाद हुआ। विवाद इतना गहरा गया कि युवक ने आवेष में आकर अपनें पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। युवक व उसके पिता के बीच खेत को अपनें नाम करनें की बात को लेकर परिवारिक विवाद चल रहा था। गला दबाकर हत्या करनें के बाद उसनें षव को घर के पीछे खेत में गड्ढ़ा खोदकर दफना दिया। पांच दिन बाद जब षव से दुर्गंध आनें लगी तो युवक घबरा गया और थानें पहुंचकर स्वयं को पुलिस के सामनें सरेंडर कर दिया। युवक के जुर्म कबूल करनें के बाद पुलिस उसे नागतराई लेकर गई और खुदाई कराकर षव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया। युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
परिवारिक विवाद के चलतें पुत्र ने पिता की हत्या कर खेत में दफना दिया लाश, पांच दिन बाद थानें में किया सरेंडर
