रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कोरोना से रोकथाम तथा बचाव के लिए रोको टोको की टीम द्वारा लाउड स्पीकर तथा बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रोको टोको टीम ने शुक्रवार को रैली निकालकर घड़ी चौक, गाँधी चौक, कला केंद्र तथा गुदरी बाजार में लोगों को जागरूक किया गया। छात्रों के द्वारा धूम्रपान न करने, सिगरेट गुटखा का प्रयोग न करने की अपील की गई। इसके साथ ही मास्क लगाकर बाहर निकलने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी गई। रास्ते में आने-जाने लोगों से अपील किया गया कि मास्क पहने और सामाजिक दूरी को बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। कोरोना के रोकथाम तथा बचाव के लिये सदस्य लगातार लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने जागरूक किया जा रहा है।
सरगुजा में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता
जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राजेश भजगावली ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर प्रतिरक्षित हो जाएं। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को वैक्सीन का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज दिया जा रहा है। वैक्सीन नवापारा हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल, नवागढ़ हॉस्पिटल, गांधीनगर हॉस्पिटल, विशुनपुर सामुदायिक भवन, नमनाकला स्वास्थ्य केंद्र तथा पुलिस लाइन अस्पताल में लगाया जा रहा है। वर्तमान में टीकाकरण के लिए सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है।