प्रांतीय वॉच

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान 31 जुलाई तक, जिले में 94 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण

  • अब तक 2.42 लाख से अधिक मलेरिया जाँच

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मलेरियामुक्त छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर प्रकार की ठिनाइयों को पूरी हिम्मत से पार कर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचा रही है। जिले में अब तक मलेरिया जाँच टीम द्वारा 2 लाख 42 हजार 341 लोगों का जाँच किया जा चुका है। जिसमें लगभग एक हजार 83 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें तत्काल दवा उपलब्ध कराई गई।

जाँच दल के सदस्यों द्वारा मलेरिया जांच के इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बरसात ने जिले में दस्तक दे दी है, ऐसे में जिले के कई क्षेत्रों में नदी नाले का जल स्तर बढ़ जाता है जिससे दल को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। नदी-नाले भरे रास्तों में सफर कर गांवों तक पहुंचना, बारिश के साथ ही घने हो चुके जंगलों के बीच बसे गांवों तक पहुँच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों का मलेरिया जाँच करने में सफल रही है।

इस दौरान मलेरिया जांच दल के द्वारा मच्छर लार्वा को रोकने किटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसके साथ ही आमजनों को मच्छर से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। मच्छर लार्वा को नष्ट करने के लिए आमजनों को घर के आसपास के गड्ढे, टायर एवं नालियांे में एकत्रित गंदे पानी की सफाई कर केरोसिन के या किटनाशक दवाईयों का छिड़काव करने के लिए कहा जा रहा है। ग्रामीणों को मलेरिया से बचने के लिए रात में सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करने की भी सलाह दी जा रही हैं। वहीं ठण्डी लगना, बार-बार बुखार आने या मलेरिया संबंधी लक्षण दिखने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में मलेरिया जांच कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के चतुर्थ चरण का प्रारम्भ 15 जून 2021 से किया गया है जो 31 जुलाई तक चलेगी। 700 सर्वे दल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख 57 हजार 467 व्यक्तियों का मलेरिया जाँच करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके विरुद्ध अब तक दो लाख 42 हजार 341 व्यक्तियों की जाँच कर 94 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *