देश दुनिया वॉच

भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ियों का बदला रूट

Share this

रायपुर। मुंबई मंडल के कसारा-कल्याण सेक्शन में भूस्खलन के कारण अनेक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली भी कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी। रेलवे के मुताबिक 22 जुलाई को क्रमश: सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल स्पेशल रद्द रहेगी। सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी। एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02865 एलटीटी-पुरी स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी। इसी तरह 21 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 01051 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है। सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *