क्राइम वॉच

मनचलों ने पूछा- रेट क्या है? लड़कियों ने वीडियो बना वायरल किया, तलाश में जुटी पुलिस

Share this

दिल्ली : दिल्ली के हौजखास इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब वह पार्टी करके बाहर निकल रही थीं, तभी वहां मौजूद लड़कों के एक ग्रुप ने उनका ‘रेट’ पूछा. इसके बाद लड़कियां हंगामा करने लगीं. बवाल बढ़ता देख लड़के भागने लगे.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दो लड़कियों ने पूरा आपबीती बताई. एक लड़की ने कहा, ‘कल मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए हौजखास विलेज गई, जब पार्टी खत्म हो गई तो हम कैब और एक दोस्त का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ आदमियों का ग्रुप हमारी ओर आया, जिनकी उम्र 40 से ऊपर होगी.’

लड़की ने कहा, ‘आदमियों का ग्रुप मेरे पास आया और कहा ‘रेट क्या है’, मैं हैरान रह गई, यह वाक्या 10 बजे का है और हौजखास विलेज के अंदर का है, इसके बाद मैं चिल्लाने लगी और कहने लगी ‘भाई तेरे को क्या हो गया है, कैसा रेट पूछ रहा है.’ लड़की ने कहा, ‘हम लोग चिल्लाने लगे तो आदमियों को ग्रुप भाग गया, लेकिन हमारी मदद को कोई आगे नहीं आया.’

लड़की बोली- पुलिसकर्मी मुस्कुराते आएं और कोई कार्रवाई नहीं की

आगे लड़की ने कहा, ‘हम 3-5 साल से दिल्ली में रहे हैं, लेकिन हमने कभी भी ऐसा नहीं देखा, कोई हमारी मदद को आगे नहीं आया, हम जब चिल्लाने लगे तो सभी आदमी भागने लगे, उसमें से कई सॉरी, सॉरी कह रहे थे. इसके बाद हमने पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिसकर्मी मुस्कुराते हुए आए और कोई कार्रवाई नहीं की.’

लड़की ने आगे कहा, ‘थोड़ी दूर पर हमें वही आदमियों का ग्रुप मिल गया, उन्होंने अपना मुंह छिपा लिया और ऐसा बर्ताव कर रहे थे कि जैसे हमें जानते ही न हैं, इस दौरान ही हमने वीडियो बनाया.’ लड़की ने बताया, ‘एक पुलिसकर्मी ने मुझसे पूछा कि तुम डांसर हो, मैंने कहा कि नहीं, स्टूडेंट हूं, इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि थाने में डांस करोगी, जैसे मैंने फोन निकाला, वह भाग गया.’

लड़की ने कहा, ‘यह घटना न तो सुबह 2 बजे हुई और न ही रात के 12 बजे, यह 11 बजे हुई है, हम कहां सुरक्षित हैं, हम गली से गुजरने वाले किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं, जिस पुलिस पर भरोसा करते हैं, उसके अफसर मुस्कुरा रहे हैं, कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, हमने वीडियो बनाया, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.’

लड़की ने कहा, ‘यह घटना पहली बार नहीं हुई है, मैं लगातार सुनती रहती हूं, ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर क्या किया जा रहा है, मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस वीडियो को खूब शेयर करें और इन लोगों पर कार्रवाई करें.’

एक्शन में स्वाति मालीवाल, पीड़िता को खोज रही दिल्ली पुलिस

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल एक्शन में आ गई हैं. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया और पुलिस को एफआईआर के लिए नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. पीड़ितों को खोजने की कोशिश की जा रही है, शिकायत मिलते ही केस दर्ज होगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *