प्रांतीय वॉच

सूर्यवंशी समाज में रोपे पौधे

Share this
  • स्वराज कला मंच का आयोजन
  • पंचदेव बगिया मैं लगे फलदार छायादार पौधे
कमलेष लव्हत्रे/BILASPUR: स्वराज कला मंच के तत्वाधान में बहतराई स्थित सूर्यवंशी सभागार प्रांगण में संवर्धन एवं हरिहर छत्तीसगढ़ बनाने के उद्देश्य से फलदार छायादार पौधे रोपे गए सामाजिक चेतना सद्भावना एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य को पूरा करते हुए इस मंच ने कई कार्य किए हैं इसी कड़ी में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण किया गया सूर्यवंशी मे वृक्षारोपण को जरूरी बताया विगत वर्षों से वातावरण दूषित हो चला है जिस से आने वाली पीढ़ी खतरे में है ऐसे में हम सभी को दायित्व है कि हम प्रतिवर्ष पेड़ जरूर लगाएं सूर्यवंशी समाज के महासचिव साखन दर्वे ने कहा है कि वृक्ष लगाना पुण्य का काम है इसमें मन को शांति मिलती है साथ ही राहगीरों को छाया मिलता है साथ ही हमें पेड़ की देखभाल जरूरी है ज्ञात हो कि सूर्यवंशी समाज शुरू से ही पर्यावरण के प्रति सचेत होकर वृक्षारोपण कार्य करते आ रहा है आज सूर्यवंशी सभागार के पंचदेव बगिया बहतराई मे सूर्यवंशी समाज के द्वारा पौधे रोपे हैं आज के कार्यक्रम में साखन दर्वे स्वराज कला मंच के अध्यक्ष थानु राम रसहे उपाध्यक्ष रामायण प्रसाद समाज के परीक्षेत्र सदस्य तीर्थ राम लहरें सर्किल अध्यक्ष लखनलाल तेंदुअर सर्किल सचिव मथुरा प्रसाद कोषाध्यक्ष रामेश्वर सपरे के अलावा ओम शंकर लिबर्टी धर्मेंद्र रोहित सुखीराम नील कमल बनवारी रामअवतार श्याम पाटिल दर्वे अनिल कोसले संतोष राजू रात्रै  बंसी सही तो मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *