रवि सेन/बागबाहरा : भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला अजा मोर्चा ने अनुसूचित जाति वर्ग के उपर अत्याचार का आरोप लगाते हुए विरोध में जिले भर में ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर , नरेश चंद्राकर, मोनीका साहू, अरविंद प्रहरे , प्रेम साहू (मंडल अध्यक्ष बागबाहरा), पिलेश्वर पटेल के नेतृत्व में कमलेश तांडे बागबाहरा (अध्यक्ष ग्रामीण मण्डल अजा मोर्चा ) कमलेश कुमार टाण्डेय, महेंद्र कुर्रे के द्वारा बागबाहरा तहसीलदार रमेश कुमार मेहता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। प्रस्तुत ज्ञापन में प्रदेश भर में बठेना, खुरमुड़ा सहित विभिन्ना स्थानों पर हो रहे हत्या व सामूहिक हत्या, धरमपुरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर सहित कई स्थलों पर जैतखाम व गुरुद्वारा को तोड़ा जाना, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में भाजपा शासन काल में स्थापित गुरू घासीदास के नाम पर स्थापित शोधपीठ संस्थान पर ताला जड़ना, भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया जाना, गिरौदपुरी में भाजपा शासनकाल में प्रारंभ किये गये पर्यटन केंद्र के निर्माण पर रोक आदि को लेकर विरोध किया गया। इस अवसर में प्रमुख नेतृत्वकर्ता भाजपा के पूनम चंद्राकर , (महामंत्री) सत्तू तांडी , मोहित सेन , पुरन सबर , ग्रमीण मण्डल मंत्री लालसिंग नायक , सरपंच तुपकोरा प्रतिनिधि मोहन साहू , पप्पू चावला उपस्थित रहे ।
कांग्रेस सरकार पर अजा वर्ग की उपेक्षा का आरोप, सौंपा ज्ञापन
