- सौहाद्रपूर्ण वातावरण में कोविड 19 के निर्देश का पालन करते हुए त्योहार मनाने का किया अपील
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र उइके ने मुस्लिम समुदाय के त्योहार ईदुल अजहा को लेकर थाना परिसर में सभी समुदाय प्रमुख एवं सभी धार्मिक संगठनों के प्रमुख को बुलाकर शांति समिति का बैठक लिए | ईदुल अजहा त्योहार जिला मुख्यालय में शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया जाए तथा कोविड 19 के सम्बंध में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही मनाए जाने का अपील थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से की साथ ही थाना प्रभारी ने लोगो को मास्क लगाकर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए त्योहार मनाने आग्रह किया ताकि इस भीषण महामारी से भी बचा जा सके लोगो की जान सुरक्षित रहेगी तो ही हम त्योहार मना सकेंगे त्योहार तो आती जाती रहेंगी पर लोगो की जान अमूल्य है जिसका सुरक्षा अति आवश्यक है | इस बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी के साथ एएसआई भगत नगर अध्यक्ष गोविंद राम ,बिहारी पाल, अंजुमन कमेटी के सरपरस्त एवं जिला कांग्रेस कमेटी सचिव आफताब आलम, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त माहमंत्री अंजुम अंसारी, मुस्लिम समुदाय अंजुमन कमेटी के सदर जफर अहमद उर्फ राजन, सिद्धनाथ चौबे, बसंत सिंह, छोटे लाल गुप्ता, पार्षद संजय खाखा,अंजुमन कमेटी के मेम्बर सादिक सिद्दीकी उर्फ पलटन, सहित सैकड़ो लोग बैठक में उपस्थित थे |