प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिले में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया 

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5% कुल 16% प्रतिशत महंगाई भत्ता केंद्र के समान महंगाई भत्ता की मांग पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बलरामपुर जिला के संयोजक एमएस आजाद के नेतृत्व में आज  20 जुलाई को बलरामपुर कलेक्टर को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन में पूर्व के 14 सूत्र सम्मिलित मांग को लेकर दिसंबर 2020 में कलम रख मसाल उठा  उआंदोलन 3 चरणों में किया जा चुका है लेख है कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2020 का 4% जुलाई 2020 का 3% एवं जनवरी 2021 का कुल 11% महंगाई भत्ता के भुगतान का निर्णय लिया गया है इस तरह केंद्र के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को आज दिनांक को 28% महंगाई भत्ता मिलेगा जबकि प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को वर्तमान में मात्र 12% महंगाई भत्ता ही मिल पा रहा है जो कि न्याय उचित नहीं है उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने शासकीय सेवकों ने दिन-रात परिश्रम किया है शासन से उनका हक मिलना चाहिए इन सब तथ्यों से अवगत कराते हुए प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों पर स्वरों को देती थी से 16 प्रसिद्ध प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृति करने का अनुरोध ज्ञापन में किया गया l आज संयुक्त रूप से कर्मचारी  अधिकारी फेडरेशन पूरे प्रदेश में ज्ञापन जिला मुख्यालय में   सौंपा इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संरक्षक विमल दुबे .रामसेवक गुप्ता . डिप्लोमा अभियंता संघ से एस के सिंह. राजपत्रित कर्मचारी संघ से नंद कुमार देवांगन. पटवारी संघ से चंचल मेरी. लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ से  esmithगुप्ता. छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन की ओर से मनोज सिन्हा विजय नारायण गुप्ता लघु वेतन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी से नरेश. वाहन कर्मचारी संघ से अबरार खान. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महामंत्री चंद्र भूषण गुप्ता. प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता. वन कर्मचारी संघ की ओर से  की  सतीश मिश्रा शिक्षक संघ की ओर से विपिन पाठक शिव कुमार यादव. इत्यादि अनेक कर्मचारी संगठन के जिला के पदाधिकारी एवं महामंत्री उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *