प्रांतीय वॉच

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धर्म नगरी रतनपुर मे भारत भवन के तर्ज पर सांस्कृतिक भवन का होगा निर्माण : अटल श्रीवास्तव

Share this

कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर/रतनपुर : पर्यटन निगम मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने परिवार के साथ मां महामाया देवी की विधि विधान से पूजा पाठ किया। प्रदेश वासियों के लिए अमन चैन की प्रार्थना किया l महामाया गेट में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सूर्या, महिला ब्लाक अध्यक्ष डा. नीलम सिह आनंद जायसवाल, रतनपुर नगर पालिका के सभी पार्षद, युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ जनों ने आतिशीय स्वागत किया। स्वागत और दर्शन के बाद रतनपुर नगर पालिका के नवनियुक्त एल्डरमेन आशीष शर्मा के शपथग्रहण में भाग लिया। इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि रतनपुर धार्मिक और ऐतिहासिक नगरीय के साथ ही शक्ति का केन्द्र है। रतनपुर के ऐतिहासिक वैभव को वापस लाने के लिए पर्यटन का केन्द्र रतनपुर को बनाया जायेगा।एस.डी.एम. तुलाराम भारद्वाज से कहा कि भारत भवन के दर्ज पर एक सांस्कृतिक भवन बनाने हेतु भूमि का चयन करे l ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित। अभिनंदन समारोह में पहुंचे। अटल श्रीवास्तव ने कहा किअंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रतनपुर की कोमी एकता के रुप मे भी अपनी पहचान है पर्यटन मंडल व्दारा इस नगरी की पहचान कायम करने के लिए श्री भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन पर हर संभव विकास कार्य के मंडल के द्वारा किया जायेगा यह नगर धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी के साथ-साथ। शक्ति का केंद्र है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *