पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व खूबचंद बघेल की 122 वी जयंती मनाई |

Share this

बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सुबह 9.00 बजे , नूतन चौक में सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने ,उसके पश्चात सुबह 10.00 बजे कांग्रेस भवन में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य स्वप्न द्रष्टा , भ्रातृसंघ के संस्थापक ,स्वतन्त्रता सेनानी स्व खूबचंद बघेल की 122 वी जयंती , मनाईं और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया | वक्ताओ ने कहा अपने सम्मान को छत्तीसगढ़ का सम्मान व अपने अपमान को छत्तीसगड का अपमान माने वह छत्तीसग्गडी हैं डॉ खूबचंद बघेल की जयंती पर एस एल रात्रे ने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व स्वाधीनता संग्राम सेनानी व साहित्यकार और चिकित्सक |उनके साथ साथ उनकी माता व पत्नी को भी सजा हुई |

काग्रेस जनों ने अपनी श्रद्धांजलि दी गई :- जिसमे प्रमूख रूप से बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविधायल के कुलपति , बिलासपुर विधायक शेलेष पाण्डेय , शहर कांग्रेस अध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक , महापौर रामशरण यादव , वरिष्ट कांग्रेसी सैय्यद ज़फ़र अली , sp चतुर्वेदी , ऋषि पांडेय , ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू ,जावेद मेमन, आशा सिंह, शिल्पी तिवारी, पार्षदगण, एल्डरमेन एमआईसी सदस्य , कांग्रेस के सभी पदाधिकारि व सम्मानीय कार्यकर्तागण शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि दी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *