प्रकाश नाग/विश्रामपुरी : बडेराजपुर सर्व आदिवासी समाज द्वारा सोमवार को अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के समक्ष बैठ कर धरना प्रदर्शन किया गया। सर्व आदिवासी समाज की मांगों में सिलगेर में पुलिस के गोलीबारी से मृत आदिवासियों के परिजनों को 50लाख रुपए, घायलों को 5 लाख और मृतकों के परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी देने, संपूर्ण बस्तर में नक्सल समस्या का समाधान के लिए शासन स्तर पर पहल किए जाने, शासकीय नौकरी में बैकलाग और नई भर्तियों में रोस्टर आरक्षण लागू किए जाने, पांचवी अनुसूची क्षेत्र में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में शत-प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने, प्रदेश में खनिज उत्खनन के लिए जमीन अधिग्रहण की जगह लीज में लेकर जमीन मालिक को शेयर होल्डर बनाए जाने, गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्राम सभा को देने, फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने, मात्रात्मक त्रुटि सुधार कर 19 जातियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने, छात्रवृत्ति योजना में आदिवासियों के लिए आय सीमा 2.50 लाख को समाप्त करने, आदिवासी समाज की लड़की अन्य जाति समाज में शादी होने पर इनके नाम की जमीन जायदाद वापस किए जाने, महिला एवं बच्चों पर अत्याचार, हत्या, जातिगत पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग शामिल है।
मांगे पूरी नही होने पर करेंगे उग्र आंदोलन- सोनसाय मरकाम
इस विषय पर जानकारी देते हुए बड़ेराजपुर सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सोनसाय मरकाम ने बताया कि हम सब आदिवासी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से धरना प्रदर्शन शुरू किया है, तथा राज्य सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक यह धरना जारी रहेगा। हमने सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया हैं यदि इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो आगामी समय मे हम उग्र आंदोलन करने में बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान बडेराजपुर ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज व युवा प्रभाग के सभी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारीगण के साथ ही ग्राम प्रमुखजन व बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।