तापस सन्याल/ भिलाई : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल के जन्मदिवस पर पार्षद एवं ऐल्डमैन व कांग्रेस के कार्यकर्तागण जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 पर चैतन्य बघेल जी मुलाकात किया गया |भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे चैतन्य बघेल जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित पर लगातार दुर्ग जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे भिलाई 3 चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढेरिय नगर निगम भिलाई चरोदा के नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी एल्डरमैन वाह महामंत्री राजेश बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी तपन सान्याल अमित मिश्रा संजय दानी भारी संख्या में युवा कांग्रेसी गण अपने युवा नेता जन्मदिन की बधाई देते हुए l
- ← 400 लोगों को दिया रेनकोट: कर्मवीरों की सुरक्षा और सेहत का ध्यान पहले पायदान पर: आयुक्त प्रकाश
- धूमधाम से निकाली साईं बाबा की पालकी यात्रा →