देश दुनिया वॉच

पूर्व सरपंच के अतिक्रमण पर उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Share this

टीकम निषाद/देवभोग : राज्य शासन के अलावा जिला प्रशासन भी अतिक्रमण मुक्त के लेकर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा हैं लेकिन ऐसे कारवाही से डरे बिना बाडीगांव पंचायत के भूतपूर्व सरपंच ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर पंचायती कार्य संचालन का हवाला दिया जा रहा है मगर ग्रामीणों का साफ-साफ कहना है कि पूर्व सरपंच देवेंद्र सोनी निजी व्यवस्था में व्यवसायिक मनसा को मददे नजर रखते हुए अतिक्रमण किया है तभी उपसरपंच प्रमोद यादव के साथ-साथ ग्रामीण भी देवेंद्र सोनी के खिलाफ मोर्चा खोल कारवाही कि मांग कर रहे हैं गौरतलब हो कि बांडीगाव मुख्य मार्ग के किनारे भूतपूर्व सरपंच देवेंद्र सोनी ने 3 डिसमिल से अधिक बेशकिमती भूमि पर कब्जा कर लिया ताकि भविष्य उक्त भूमि पर व्यवसाई मकान निर्माण किया जाए तभी कईयों शिकायत के बाद भी ना जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही किया गया और ना भूतपूर्व सरपंच ने जमीन छोड़ी क्योंकि सड़क के लगा वह जमीन की डिमांड अच्छी खासी है इसलिए सरपंच द्वारा कब्जा भूमि को हात्थायाने के लिए ऐंडी चोटो का जोर लगा दिया है जिससे नाराजगी उपसरपंच प्रमोद यादव एवं बिलाम्बर गिरधारी नागेश सहित अन्य ग्रामीणों महिनो पहले तहसीलदार से शिकायत कर कब्जा मुक्त करने के मांग किया है लेकिन अफसोस की बात अतिक्रमण हटाने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते शिकायतकर्ता सोमवार को जिलाधीश से मिलकर शासकीय भूमि से कब जा हटाने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे शिकायतकताओं की माने तो पंचायत भवन को खंडर बताते हुए शासकीय राशि से कब्जा जमीन पर हार्वेस्टर भवन बनाया है जबकि उक्त पंचायत भवन पर राशन वितरण करने के अलावा पंचायती कामकाज आसानी से होता रहा बावजूद इसके अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए पूर्व सरपंच शासकीय जमीन पर कब्जा किया है जिसके चलते सार्वजनिक भवन बनाने में भी बाधा आने की बात कही जा रही है हालांकि पूर्व सरपंच देवेंद्र सोनी द्वारा अपना सफाई देते हुए तत्कालीन तहसीलदार शरद चंद यादव से अनुमति लेकर अपने निजी राशि का उपयोग कर पंचायत प्रतिनिधियों की सहूलियत के लिए भवन बनाने मे बाधा आने की बात कही जाती हैं

नेहरू सोनी सचिव ग्राम पंचायत बांडीगाव –: शिकायत किए हैं जिसकी पूरी दस्तावेज ऑफिस में जमा कर दिया जाएगा l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *