किरीत ठक्कर/गरियाबंद। शिवसेना जिला ईकाई गरियाबंद द्वारा मंहगाई के विरोध में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। शिव सेना के 37 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज केन्द्र सरकार के विरोध में नारे बाजी की तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया। शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष अशोक जगत ने बताया कि भाजपा केन्द्र में सात वर्षो से शासित है जब केन्द्र में उनकी सरकार नहीं थी तब भाजपा द्वारा मंहगाई को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं की जाती थीं की, जब हमारी सरकार आएगी तब गैस सिलेंडर की किमत कम करेंगे पेट्रोल डीजल की दाम कम करेंगे और आज केन्द्र में सात वर्षो से बैठे भाजपा द्वारा मंहगाई कम करने के बजाए दो गुना कर दिया गया है । आज पूरे देश कोरोना काल से पीड़ित हैं लोगों के पास काम धंधा नहीं है व्यापारी कर्मचारी सभी परेशान है मजदूर वर्ग के लोग अपने परिवार को जैसे तैसे पालन कर रहे हैं और उस पर यह मंहगाई लोगों के लिए बोझ बन गयी है । मालूम होता है कि बीजेपी की नीति केवल सरकार बनाने की थी। लोगों को झूठा आश्वासन देकर दो बार केन्द्र में सरकार बनाने के बाद, अपने वादे से भाजपा मुकर गई है।हम भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहते हैं कि झूठे वादे को लोग समझ गये है । पेट्रोल डीजल की दामों को कम नहीं किया गया तो सरकार को इस का जवाब हिसाब आगामी चुनाव में देना होगा l इस प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश पाण्डेय , अशोक जगत , गणेश साहू , गोकुल पटेल , संतोष साहू , मिथलेश साहू , मन्नू पटेल , गोलू सहिस , बबलु सरदार , सूरज पटेल , बिट्टू साहू ,गणेश सोनी , राजिम , विष्णु साहू , शिवा यादव फिंघेश्वर , सुरेश धु्रु , अमर यादव , विजय राजपूत ,और भी कार्यकर्ता शामिल थे।
- ← सदर जैन मंदिर में साध्वीवृंदों का मंगल प्रवेश आज
- महंगाई के लिए केंद्र की नीतियां जिम्मेदार, प्रधानमंत्री के रूप में मोदी हर मोर्चे पर विफल : भूपेश बघेल →