तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : मेला ग्राउंड स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई प्रतिमा के समीप षहीदों को नमन करतें हुए श्रीहनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धांजलि दी गई। 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सली मुठभेड़ षहीद पुलिस अधीक्षक वीके चौबे समेत 29 जवानों की षहादत को नमन करतें हुए दीप प्रज्जवलित किया गया। षहीदों की षहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए उनके बलिदान को याद किया। साथ ही वीर जवानों के याद में पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीम, पीपल, अषोक, कदम, आंवला, करण आदि के छायादार व फलदार पौधे रोपे गए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया। नगर पालिका अध्यक्ष सुदेष मेश्राम ने समिति के कार्यों की सराहना करतें हुए पौधरोपण अभियान में हमेषा सहयोग करनें की बात कही। इस अवसर पर टीआई अलेक्जेंडर किरो, नपाध्यक्ष सुदेष मेश्राम, विष्वनाथ यादव, अमित जैन, वीरेंद्र अग्रवाल, विजय गुप्ता, हनी गुप्ता, मनीश सोनी, कमल किषोर षर्मा, नीरज चौरड़िया, हिमांषु गुप्ता, अविनाष पोद्दार, संदीप सिन्हा, षिवम सिंह, ओम देषमुख, ऋशि षर्मा, मयूर हथेल, उमेष तराने, पुश्प तराने, मनीश चंद्रवंषी, षुभम देषमुख, योगेष कंडरा, षुभम महोबिया, ऋशि अग्रवाल, दिषांत साहू, दीपांषु नाग, सौरभ हिरवानी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहीदों की याद में हनुमान भक्तों ने मेला ग्राउंड में रोपे पौधें, ट्री गार्ड भी लगाया
